Surprise Me!

Kumar Sangakkara gave huge statement over Sanju Samson becoming RR's New Skipper| वनइंडिया हिंदी

2021-04-01 239 Dailymotion

Former Sri Lankan captain and the newly-appointed director of cricket at the Rajasthan Royals, Kumar Sangakkara, has termed Sanju Samson as a ‘natural-born leader’, stating that he is looking forward to working with the talented Kerala batsman.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। इस बार कुछ टीमों में बहुत मामूली बदलाव हुए हैं तो कुछ टीमों के कप्तान तक बदल गए हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद जहा दिल्ली की कमान अब ऋषभ पंत के हाथों में हैं तो वही राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज़ करने के बाद टीम की कमान युवा संजू सेमसन को सौप दी है। अब टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने अपने नए कप्तान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगकारा ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि वो एक नैचुरल लीडर हैं।

#SanjuSamson #KumarSangakkara #IPL2021